Friday, July 5, 2019

Ptet counseling date bdhai


Ptet date badhai

Ptet  की काउंसलिंग करने से जो विद्यार्थी वचिन्त रह गए थे वो जल्दी से काउंस्लिग करवा लें Ptet काउंसलिंग की तारीख बड़ाई गई है !
ptet की काउंसलिंग करवाते समय अपनी जानकारी को सही से चेक कर ले और फ़ीस को आप चलान दवारा बैंक में या ई - मित्र पर फीस  जमा करवा सकते है

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल  वेबसाइट खोजें जिसका  दिया गया है ➣


ptet2019.org

Thursday, July 4, 2019

PTET COUNSELING 2019

  1. Ptet कि काउंसलिंग शरू है ।

जिनको भी B.Ed दो वर्ष व B.Ed चार वर्ष की करने वाले विद्यार्थिथीं जल्दी से  काउंसलिंग  करवा लें ।
अधिक जानकारी के लिए हमारी website  पर जाएं
धन्य वाद। 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇



tahelpilb.blogspot.com


👉👉👉 JANTA HELP ILB👈
officale web site-  ptet2019.org

Kishan smannidhi yojna

अगर अभी तक आपने किसान सम्मान निधि योजना
 का लाभ पाने के लिए फॉर्म नही भरवाया है तो अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर फॉर्म अप्लाई करवाये ।
जरूरी दस्तावेज
भामाशाह कार्ड
आधार कार्ड
बेंक पास बुक
जमीन की जमाबन्दी
मोबाइल न*
ये सभी डोकोमेन्ट देकर अपना फॉर्म अप्लाई करवाये ।
नोट- इसमे जमीन का कोई प्रावधान नही है ।
***(बाबा रामदेव ई मित्र )***👍
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए धन्यवाद।

https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=2801974976260812308#editor/target=post;postID=300804900896595660;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=0;src=postname

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 6000 रुपए सालाना पाने के लिए किसान करें ये काम, इस नंबर करें शिकायत

pm kisan samman nidhi yojna के तहत खेती-किसानी के लिए सालाना 6000 रुपए तीन किस्तों में मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (pradhan mantri kisan samman nidhi scheme) अब देश के सभी 14.5 करोड़ किसान परिवारों के लिए लागू हो गई है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 6000 रुपए सालाना पाने के लिए किसान करें ये काम, इस नंबर करें शिकायतIndia TV Paisa Desk
India TV Paisa Desk 01 Jun 2019, 16:51:17 IST

नई दिल्ली। सरकार बनाते ही मोदी सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का दायरा बढ़ा दिया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में इसके विस्तार का वादा किया था। इस स्कीम के तहत खेती-किसानी के लिए सालाना 6000 रुपए तीन किस्तों में मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (pradhan mantri kisan samman nidhi scheme) अब देश के सभी 14.5 करोड़ किसान परिवारों के लिए लागू हो गई है। 24 फरवरी 2019 को जब प्रधानमंत्री ने इसकी शुरुआत की थी तब सिर्फ यह सिर्फ 12 करोड़ किसानों के लिए ही थी, क्योंकि इस पर 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक जमीन होने की शर्त थी, लेकिन अब इस शर्त को मोदी सरकार ने हटा दिया है और अब सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। फिर भी कुछ शर्तें लागू रहेंगी, ताकि इसका लाभ असली किसानों तक ही पहुंचे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है और आप इसका कैसे लाभ उठा सकते हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
तीन किस्तों में हर साल किसानों को मिलेंगे 6000 रुपए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान पीएम मोदी सरकार के अंतरिम बजट के दौरान किया गया था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में हर साल 6000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से पूरे देश में लागू हो चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले कमजोर किसान परिवार, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है तो उन्हें 6000 रुपए प्रति वर्ष दर से सहायता दिए जाने का फैसला लिया था लेकिन अब इसमें सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार सीधे किसनों के बैंक खाते में पैसे डालेगी। इस योजना की पहली किस्त 2.25 करोड़ किसानों को मिल भी चुकी है। तीन किस्तों में किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाएंगे। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75,000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। 
स्टेप बाई स्टेप जाने कैसे लें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
  • किसानों को इसका लाभ पाने के लिए सबसे पहले कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, प्रशासन उसका वेरीफिकेशन करेगा। रेवेन्यू रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होगा। कोई कन्फ्यूजन है तो अपने लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं। लेखपाल ही यह वेरीफाई करता है कि आप किसान हैं।
  • अगर लेखपाल और कृषि अधिकारी किसी असली किसान को इसका लाभ देने में आनाकानी कर रहे हैं तो सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें।
  • आॉनलाइन आवेदन करते समय किसान को अपना आधार कार्ड नंबर, मतदाता पहचान पत्र और बैंक से संबंधित यानी कि बैंक खाता संख्या पास होना जरूरी है।
  • इसके अलावा अगर किसान एससी/एसटी वर्ग से है तो उसके लिए उसे सर्टिफिकेट देना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी जानकारी देने होगी जैसे कि पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, खेती की जानकारी जैसे- खेत का आकार, कितनी जमीन है आदि।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को ग्राम पंचायत या फिर पास के सीएससी सेंटर जाना होगा। वहां पर जाने के बाग आपको फार्म दिए जाएंगे, जिन्हें आपको भरना होगा।
कैसे पता चलेगा कि आपका नाम रजिस्टर हो चुका हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फार्म भरने के बाद जो भी लाभकारी किसान हैं, उनके नामों की लिस्ट पंचायत पर लगाई जाएगी। इसके अलावा जिन किसानों को उसका लाभ मिलना है उनके मोबाइल पर भी एसएसएस भेजा जाएगा।
कौन नहीं ले सकते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर) एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा अन्य पेशेवर जैसे डॉक्टर, वकील आदि अगर खेती करते हैं तो वे भी लाभ के लिए योग्य नहीं हैं। इसके साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में जिन्होंने इनकम टैक्स दिया है वे भी इसका लाभ नहीं उठ सकते हैं। वहीं जो सांसद, विधायक, मंत्री या फिर मेयर खेती करते हैं उनको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

मोदी 2.0 कैबिनेट की पहली ही बैठक में हुआ बड़ा फैसला
31 मई को मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि क्षेत्र पर प्रधानमंत्री का बहुत ध्यान है। किसानों की आय दोगुनी करने की कोशिश जारी है। अब तक 3 करोड़ किसानों तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम पहुंच चुकी है। दरअसल, साल 2014 में पहली बार सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के मसलों को सबसे ऊपर रखा था। जब कांग्रेस हर जगह कृषि कर्जमाफी का वादा कर रही थी तो मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने की योजनाओं पर काम कर रही थी, ताकि वे ऐसे बन जाएं कि उन्हें कर्जमाफी की जरूरत न पड़े। साथ ही किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपए नगद देने की योजना शुरू की और उसे बहुत तेजी से लागू करवा दिया।
विशेष
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप उसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें pmkisan.gov.in
मेरी वेबसाइट पर जाने के लिये निचे लिंक पर जाये ⤵

jantahelpilb.blogspot.com

ptet सम्बन्धी जानकारी निचे दी गई है

अधिक जानकारी के लिये निचे लिंक पर जाये
ptet2019.org

विवरण 
दिनांक


4 वर्षीय बी.ए.बी.एड/बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु- 

01.
ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- ऑनलाईन अथवा बैंक में जमा करवाना 
25-06-2019 से 05-07-2019 तक
02.
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरना
01-07-2019 से 07-07-2019 तक
03.
प्रथमकाउंसलिंगपश्चात्आवंटितमहाविद्यालयकीसूचना
08-07-2019
04.
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रू. 22000/- सत्र (2019-20) बैंक में जमा करवाना
09-07-2019 से 15-07-2019 तक
05.
प्रथम काउंसलिंग पश्चात् आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग
10-07-2019 से 17-07-2019 तक
06.
अपवर्ड मूवमेन्ट हेतु ऑनलाईन आवेदन
12-07-2019 से 19-07-2019 तक
07.
अपवर्ड मूवमेन्ट के पश्चात् महाविद्यालय आवंटन एवं गैर आवंटित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना
20-07-2019
08.
अपवर्ड मूवमेन्ट पश्चात् आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग
22-07-2019 से 25-07-2019 तक

2 वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु- 

01.
ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- ऑनलाईन अथवा बैंक में जमा करवाना 
01-07-2019 से 10-07-2019 तक
02.
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरना
05-07-2019 से 15-07-2019 तक
03.
प्रथमकाउंसलिंगपश्चात्आवंटितमहाविद्यालयकीसूचना
16-07-2019
04.
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रू. 22000/- सत्र (2019-20) बैंक में जमा करवाना
17-07-2019 से 22-07-2019 तक
05.
प्रथम काउंसलिंग पश्चात् आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग
18-07-2019 से 25-07-2019 तक
06.
अपवर्ड मूवमेन्ट हेतु ऑनलाईन आवेदन
19-07-2019 से 27-07-2019 तक
07.
अपवर्ड मूवमेन्ट के पश्चात् महाविद्यालय आवंटन एवं गैरआवंटित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना
28-07-2019
08.
अपवर्ड मूवमेन्ट पश्चात् आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग
29-07-2019 से 03-08-2019 तक

   

JANTA HELP ILB

Ptet counseling date bdhai

Ptet date badhai Ptet  की काउंसलिंग करने से जो विद्यार्थी वचिन्त रह गए थे वो जल्दी से काउंस्लिग करवा लें Ptet काउंसलिंग की तारीख बड़ाई ग...